रायबरेली। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने जिले का दौरा कर थानों में किया निरीक्षण और जाना पुलिसिंग का हाल कैसा है। नगर कोतवाली में आज एडीजी लॉ एंड ऑर्डर एसएन सावंत ने निरीक्षण कर पुलिसिया दस्तावेज व अभिलेखों का निरीक्षण किया। एडीजी ने कोतवाली में उपस्थित लोगों से सबसे पहला सवाल नव नियुक्त पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की आमद के बाद जिले की पुलिसिंग का हाल पूछा। उपस्थित लोगों ने बताया कि नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार की कार्यशैली बेहतर है और पुलिसिंग पहले से अच्छी हुई है।
जिस पर एडीजी ने संतुष्टि प्रकट की और कहा कि हमें पूरी उम्मीद है कि आगे भी पुलिसिंग वर्तमान पुलिस अधीक्षक नेतृत्व में बेहतर होगी। लगभग 1 घंटे तक एडीजी नगर कोतवाली में अभिलेखों की जांच पड़ताल करते रहे। एडीजी ने अपराध रजिस्टर वांछित अपराधियों का रजिस्टर देखने के बाद कोतवाली की कार्यशैली पर संतुष्टि व्यक्त की है। एडीजी लाइन आर्डर में अपने मातहतों को अपराध नियंत्रण के लिए उचित दिशा निर्देश भी दिया और कहा कि जो भी असंगठित व संगठित अपराध होते हैं उन सभी मुकदमों को शत प्रतिशत दर्ज कर बारीकी से विवेचना कराएं। साथ ही साथ उन्होंने यह भी कहा कि पूर्ण रूप से अपराध नियंत्रण की दिशा में प्रत्येक पुलिसकर्मियों का सहयोग लिया जाए और शांति व्यवस्था बनाई जाए। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नित्यानंद रॉय,सीओ सिटी डॉ अंजनी चतुर्वेदी समेत सभी उच्च अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्ट-रत्नेश मिश्रा