रिटायर्ड और सीनियर आईएएस अधिकारी अमरजीत सिन्हा के साथ-साथ भास्कर खुल्बे को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया है। शुक्रवार को इस बात की जानकारी दी गई है। जानकारी के मुताबिक आज ही अपॉइंटमेट ऑफ द कैबिनेट ने इन अधिकारियों की नियुक्ति को हरी झंडी दिखाई है।
बताते चलें कि अमरजीत सिन्हा बिहार कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। जबकि भास्कर खुल्बे पश्चिम बंगाल कैडर के 1983 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं। फिलहाल यह दोनों ही अफसर रिटायर हो चुके हैं। इन दोनों ही अधिकारियों का कार्यकाल नियुक्ति के बाद से 2 साल तक रहेगा।
अमरजीत सिन्हा पिछले साल ही ग्रामीण विकास सचिव के पद से रिटायर हुए थे। जबकि खुल्बे इससे पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।