काबुल। अफगानिस्तान Afghanistan की राजधानी काबुल एक बार फिर बम धमाकों से दहल गई। यहां एक के बाद एक हुए आत्मघाती धमाकों में अब तक 25 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। धमाकों के बाद इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
यह धमाके Afghanistan की
जानकारी के अनुसार यह धमाके Afghanistan की इंटेलीजेंस एजेंसी के मुख्यालय के पास हुए हैं। इन धमाकों में एक पत्रकार के मारे जाने की भी सूचना है। इससे पहले 30 अप्रैल को हुए धमाकों में 9 पत्रकारों की जान चली गई थी।
धमाके की जिम्मेदारी आतंकी संगठन आईएस ने ली है। पुलिस और स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार हमले में 25 लोगों की मौत हो गई है वहीं पुलिस का कहना है कि अब तक 45 घायलों को इलाज के लिए अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
बाइक पर आए हमलावरों ने
मंत्रालय के अनुसार बाइक पर आए हमलावरों ने खुद को शाह दराक इलाके में खुद को उड़ा लिया। यहां नाटो के मुख्यालय के अलावा अन्य दूतावास बने हुए हैं। दूसरा धमाका 20 मिनट बाद हुआ जिसमें हमलावर ने नगरीय विकास मंत्रालय के दफ्तर के बाहर खुद को बम से उड़ा लिया। इसमें यहां धमाके का कवरेज कर रहे पत्रकार समेत कई की मौत हो गई।