Breaking News

अच्छी शुरुआत के बाद एचएस प्रणय की लय गड़बड़ाई, मलेशिया ओपन के दूसरे दौर में हारे

भारतीय के एचएस प्रणय ने मलेशिया सुपर 1000 बैडमिंटन टूर्नामेंट की अच्छी शुरुआत की थी और पहला मैच जीता था, लेकिन दूसरे दौर के मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा इससे वह पुरुष एकल वर्ग से बाहर हो गए। प्रणय को चीन के लि शि फेंग से हार का सामना करना पड़ा जिससे उनका सफर यहीं समाप्त हो गया। प्रणय ने पहले दौरे में कनाडा के प्रतिद्वंद्वी ब्रायन यांग को एक घंटे 29 में 21-12, 17-21, 21-15 से शिकस्त दी थी, लेकिन दूसरे दौर में वह इस लय को बरकरार नहीं रख सके।

त्रीसा-गायत्री की जोड़ी भी हारी
भारत के 32 साल के खिलाड़ी को एक घंटे 22 मिनट तक चले मैच में सातवें वरीय लि से 8-21, 21-15, 21-23 से हार मिली। इससे पहले त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी को राउंड 16 मैच में चीन की जिया यि फान और झांग शु जियान से 21-15, 19-21, 19-21 से पराजय झेलनी पड़ी। मिश्रित युगल में ध्रुव कपिला और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी को 44 मिनट में चीन की चेंग जिंग और झांग चि की सातवीं वरीयता प्राप्त जोड़ी से 13-21, 20-22 से शिकस्त मिली।

About News Desk (P)

Check Also

WTC 2025 फाइनल जीतने पर टेम्बा बावुमा बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बनेंगे ऐसा करने वाले पहले कप्तान

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल के लिए मंच पूरी तरह से तैयार हो गया ...