कांग्रेस इमोशनल हथकंडे अपनाकर कर रही वोट का जुगाड़
भारी जनसमूह से समृद्ध जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राजनैतिक स्वार्थ के लिए सेना का मनोबल गिराने वाली कांग्रेस रायबरेली में इमोशनल हथकंडे अपनाकर वोट का जुगाड़ करना चाहती है।मोदी सरकार ने दुनिया में भारत का झंडा बुलंद किया है।मौजूदा परिस्थितियों में मोदी का कोई विकल्प नहीं है।एमएलसी ने कहा कि देश ईमानदारी की राह पर चल पड़ा है।उन्होंने कहा कि रायबरेली को वीआईपी जिला बताकर यहां की जनता से छल किया गया।
सोनिया गांधी दिल्ली से चुनाव नहीं लड़तीं,क्योंकि वहां के लोगों को भरमाना आसान नहीं है।रायबरेली को सुरक्षित चारागाह बनाये रखने के लिए राजनैतिक आर्थिक सामाजिक रूप से जिले को आगे नहीं बढ़ने दिया गया।गांधी परिवार के चुनाव नहीं लड़़ने पर भी जिले के कांग्रेसियों पर भरोसा नहीं किया गया। बाहरी प्रत्याशी थोपे गये कांग्रेस ने रायबरेली की मिट्टी में जन्मे महापुरुषों के नाम और सम्मान को मिटाने की कोशिश की है।