नेपाल ने पतंजलि की कोरोनिल किट के वितरण को रोक दिया है. योग गुरु रामदेव की कंपनी पतंजलि ने नेपाल को उपहार के तौर पर कोरोनिल की किट भेजी थीं.
रिपोर्ट के मुताबिक नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ आयुर्वेद एंड अल्टरनेटिव मेडिसिन के आदेश में कहा गया है कि कोरोनिल के 1500 किट खरीदने में उचित प्रक्रिया का पालन नहीं किया गया है.
इसलिए कोरोनिल को वितरित किए जाने का काम तत्काल प्रभाव से रोका जा रहा है. गौरतलब है कि बाबा रामदेव ने कोरोनिल से कोरोना ठीक होने का दावा किया था जिसके बाद देश में विवाद हो गया था.
पहले बाबा रामदेव ने इसे सरकार से मंजूरी लेने की बात कही थी. बाद में सरकार ने जब यह दावा खारिज कर दिया तो उन्होंने कहा यह दवा इम्यूनिटी को बूस्ट करेगी.अब नेपाल की सरकार ने कहा है कि कोविड-19 में कोरोनिल के प्रभावी दवा होने के साक्ष्यों का अभाव है इसलिए इसके वितरण पर रोक लगाई गई है.