Breaking News

Faizabad के बाद अहमदाबाद पर नजर

अहमदाबाद। फैजाबाद Faizabad का नाम बदलकर अयोध्‍या किए जाने के कुछ घंटे बाद ही गुजरात सरकार ने एलान किया कि यदि लोगों का समर्थन मिला तो वह अहमदाबाद का नाम बदलकर कर्णावती करने के लिए तैयार है।

ये भी पढ़ें :- HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरे

इलाहाबाद और Faizabad का नाम

यूपी में इलाहाबाद और Faizabad फैजाबाद का नाम बदल दिया गया है। गुजरात के डिप्टी सीएम नितिन पटेल के मुताबिक, प्रदेश सरकार अहमदाबाद का नाम बदलने के लिए विचार कर रहे हैं। उनके मुताबिक, लोगों की मांग है कि अहमदाबाद का नाम कर्णावती किया जाना चाहिए।कानूनी बाधाओं को पार करने में अगर हमें आवश्यक समर्थन मिलता है तो हम महानगर का नाम बदलने के लिए हमेशा तैयार हैं।

गौरतलब है कि अहमदाबाद के आसपास का इलाका 11वीं सदी में बसना शुरू हुआ। उस समय इसे अशवाल कहा जाता था। चालुक्‍य शासक कर्ण ने अशवाल के भील शासक को युद्ध में हराकर साबरमती नदी के किनारे कर्णावती शहर को बसाया था। सुल्‍तान अहमद शाह ने 1411 ईस्‍वी में कर्णावती के पास एक नए शहर की नींव रखी और इसका नाम अहमदाबाद रखा। अहमद शाह ने यहां के चार संतों के नाम पर इस नए शहर का नाम अहमदाबाद रखा था।

 

About Samar Saleel

Check Also

प्रधानाचार्य के पदों पर होने वाली विभागीय सीधी भर्ती परीक्षा स्थगित, 29 सितंबर को थी प्रस्तावित

देहरादून:  उत्तराखंड में प्रधानाचार्य के 692 पदों पर इसी महीने 29 सितंबर को प्रस्तावित विभागीय ...