Breaking News

HDFC बैंक ने बढ़ाई ब्याज दरे

नई दिल्ली। एचडीएफसी HDFC बैंक ने विभिन्न अवधियों की जमाओं पर ब्याज दरों में 0.5 फीसद तक की बढ़ोतरी कर दी। जबकि बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने अपनी कर्ज ब्याज दरें (एमसीएलआर) 0.1 फीसद बढ़ा दी हैं।

HDFC बैंक ने एक बयान में

एचडीएफसी HDFC बैंक ने एक बयान में कहा कि विभिन्न अवधियों के लिए एक करोड़ रुपये से कम की जमा राशियों पर नई ब्याज दरें मंगलवार से प्रभावी होंगी। 5-8 और 8-10 वर्षों की अवधियों के लिए ब्याज दर छह फीसद से बढ़ाकर 6.5 फीसद किया गया है। 3-5 वर्षों वाली जमा के लिए दर 7.1 फीसद से बढ़ाकर 7.25 फीसद की गई।
एक वर्षीय जमा की दर 7.25 फीसद से बढ़ाकर 7.3 फीसद की गई। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा ने बुधवार सात नवंबर से प्रभावी एमसीएलआर में 10 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की। कर्जदारों के लिए ब्याज की दर एमसीएलआर के आधार पर तय होती है। बैंक ने अपने बयान में कहा कि एक वर्षीय नया एमसीएलआर 8.65 फीसद होगा। एक दिन, एक माह, तीन माह और छह माह के लिए नई दर क्रमशः 8.15 फीसद, 8.20 फीसद, 8.30 फीसद और 8.50 फीसद होगी।

 

About Samar Saleel

Check Also

हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स को मिला देश के ‘महारत्न’ का दर्जा, फैसले लेने में कंपनी को मिलेगी और अधिक आजादी

केंद्र सरकार ने हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को महारत्न का दर्जा दिया है। इसके साथ ...