Breaking News

भारी बारिश और बर्फबारी के बाद आज उत्तराखंड में मौसम हुआ साफ़, धूप खिलते ही Kedarnath यात्रा बहाल

उत्तराखंड  में  चार दिनों की भारी बारिश और बर्फबारी के बाद आज 25 मई को मौसम साफ होने के संकेत आसमान में नज़र आए .सोनप्रयाग से पैदल रास्ते से यात्रियों को धाम रवाना किया गया। साथ ही हेलीकॉप्टर सेवा भी सुचारू हो गई है।यात्रा में नौ कंपनियां हेली सेवा प्रदान कर रही हैं।

केदारनाथ धाम के लिए सुबह आठ से यात्रियों को भेजा जाना शुरू कर दिया था। सोनप्रयाग से केदारनाथ धाम 7220 और गौरीकुंड से 7800 तीर्थयात्रियों को भेजा गया। प्रशासन यात्रा पड़ावों पर यात्रियों की नियमित निगरानी कर रहा है।

आंचलिक मौसम केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के हवाले से बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में बुधवार को मौसम सूखा रहेगा, जिससे तापमान दो डिग्री तक बढ़ सकता है. पहाड़ों में भी माइनस में चले गए तापमान में कुछ राहत मिलने के आसार हैं.

इससे पहले मंगलवार को केदारनाथ में सात घंटे तक हुई बर्फबारी व निचले इलाकों में बारिश के चलते यात्रा रोक दी गई थी। इस दौरान धाम में रुके यात्रियों को निचले इलाकों में भेजा गया।

About News Room lko

Check Also

श्रीलंका की जेल से रिहा हुए 5 भारतीय मछुआरे

चेन्नई। श्रीलंका नौसेना द्वारा हिरासत में लिए गए 5 भारतीय मछुआरों को बुधवार को भारत ...