Breaking News

हिंडनबर्ग विवाद के बाद फिर 100 अरब डॉलर के क्लब में पहुंचे अदाणी, बने दुनिया के 12वें सबसे अमीर

अदाणी समुह के मुखिया गौतम अदाणी की संपत्ति एक बार फिर 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है। हिंडनबर्ग प्रकरण के बाद शेयरों में आई बड़ी गिरावट से उबरकर अदाणी समूह के मुखिया एक बार फिर अपना मुकाम हासिल कर लिया है। अदाणी समूह के शेयरों में पिछले साल शॉर्ट-सेलर की ओर से लगाए गए आरोपों के बाद बड़ी गिरावट आई थी।

हालांकि, सुप्रीम कोर्ट और मार्केट रेगुलेटर से क्लीन चिट मिलने के बाद गौतम अदाणी ने अपनी ज्यादातर खोई हुई संपत्ति हासिल कर ली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार गौतम अदाणी की संपत्ति बुधवार को 2.73 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 101 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। बीते एक साल में अदाणी समूह के मुखिया की संपत्ति में 16.4 डॉलर का इजाफा हुआ है।

About News Desk (P)

Check Also

शुरुआती झटकों के बाद बाजार में हरियाली लौटी; सेंसेक्स 486 अंक चढ़ा, निफ्टी 22550 के पार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती झटकों के बाजवूद दमदार क्लोजिंग हुई। लगातार पांचवें ...