Breaking News

ठीक होने के बाद धनखड़ 17 मार्च से फिर संभालेंगे राज्यसभा की अध्यक्षता, जयराम रमेश ने दी जानकारी

नई दिल्ली। कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने शनिवार को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) से मुलाकात की। मुलाकात के बाद रमेश ने उनकी स्वास्थ्य और राज्यसभा की अध्यक्षता को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि धनखड़ 17 मार्च से राज्यसभा की अध्यक्षता फिर से शुरू करने की योजना बना रहे हैं।

हेल्थ टिप्स: रात में इन फलों का सेवन कर सकते हैं नुकसानदायक, बढ़ सकता है सेहत का खतरा

ठीक होने के बाद धनखड़ 17 मार्च से फिर संभालेंगे राज्यसभा की अध्यक्षता, जयराम रमेश ने दी जानकारी

बता दें कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को हृदय संबंधी समस्याओं के कारण 9 मार्च को दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती किया गया था। हाल ही में उन्हें एम्स से छुट्टी मिल गई और डॉक्टर्स ने उन्हें आराम करने की सलाह दी थी।

जयराम रमेश ने दी जानकारी

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर कहा कि आज माननीय उपराष्ट्रपति जी से उनके निवास पर मुलाकात हुई। उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि वे तेजी से स्वस्थ हो रहे हैं और आगामी सोमवार, 17 मार्च से राज्यसभा की कार्यवाही की अध्यक्षता पुनः संभालने के लिए तैयार हैं।

12 मार्च को अस्पताल से मिली थी छुट्टी

गौरतलब है कि स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार को देखते हुए उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को बीते बुधवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) से छुट्टी दे दी गई था। अस्पताल ने एक बयान में बताया कि धनखड़ के स्वास्थ्य में संतोषजनक सुधार हुआ है।

शहरी नक्सलवाद के खिलाफ विधेयक पर रार, सुप्रिया सुले बोलीं- विपक्ष को दबाने की हो रही कोशिश

उन्हें हृदय संबंधी बीमारियों के कारण नौ मार्च को एम्स में भर्ती कराया गया था। साथ ही एम्स-दिल्ली ने कहा था कि चिकित्सा टीम से आवश्यक देखभाल मिलने के बाद, उनकी हालत में संतोषजनक सुधार हुआ और 12 मार्च को उन्हें छुट्टी दे दी गई।’ उन्हें अगले कुछ दिन तक पर्याप्त आराम करने की सलाह दी गई।

About News Desk (P)

Check Also

Super Giants ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी; एक-दूसरे को रंगों से किया सराबोर

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में सुपर जायंट्स (Super Giants) के खिलाड़ियों ने खास देसी अंदाज में ...