Breaking News

Super Giants ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी; एक-दूसरे को रंगों से किया सराबोर

लखनऊ:  राजधानी लखनऊ में सुपर जायंट्स (Super Giants) के खिलाड़ियों ने खास देसी अंदाज में होली का पर्व मनाया। उन्होंने एक-दूसरे को जमकर रंग व गुलाल लगाया। इस मौके पर फिल्मी गानों पर डांस करके फुल मस्ती की। मुख्य कोच जस्टिन लैंगर व सहायक कोच लांस क्लूजनर देर तक थिरकते रहे।

रूस-यूक्रेन ने एक-दूसरे पर किए हवाई हमले, यूक्रेनी उर्जा ठिकानों को भारी नुकसान

Super Giants ने जमकर खेली होली, फिल्मी गानों पर खूब थिरके खिलाड़ी; एक-दूसरे को रंगों से किया सराबोर

कप्तान ऋषभ पंत, स्पिनर रवि बिश्नोई ने साथियों को पकड़-पकड़कर रंगों से सराबोर कर दिया। मेंटर जहीर खान और सहायक कोच विजय दहिया ने भी पिचकारी से रंगों की बौछार की और खूब गुलाल उड़ाया। टीम होटल में होली खेलने की शुरुआत दोपहर 12 बजे हुई। क्रिकेटरों का उल्लास बढ़ाने को डीजे और ढोल नगाड़ों का इंतजाम पहले ही कर लिया गया था।

मायावती ने दी श्रद्धांजलि, खुद को बताया ‘आयरन लेडी’; बोलीं- सत्ता की चाबी हासिल करना जरूरी

खिलाड़ियों ने पहले सादगी से एक-दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दीं। इसके बाद जैसे ही टीम के कप्तान ऋषभ पंत और रवि बिश्नोई आए तो उन्होंने होली की मस्ती को चौगुना कर दिया। टीम के सभी साथियों को पकड़कर जमकर रंग व गुलाल लगाया। आयुष बडोनी, अर्शीन कुलकर्णी, हिम्मत सिंह, आकाश सिंह, शमर जोसेफ, आर्यन जुयाल, दिग्वेश सिंह, युवराज चौधरी समेत सभी खिलाड़ी रंग में डूबे नजर आए।

खुशी के इस अवसर पर टीम के भीतर मजबूत बंधन और आगामी सीजन के लिए उच्च उत्साह का संचार हुआ। यही नहीं होली खेलने के साथ ही सुपर जायंट्स (Super Giants) ने लजीज पकवानों के साथ गुजिया, जलेबी का भी स्वाद लिया। टीम के सीओओ विनय चोपड़ा ने भी सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

About News Desk (P)

Check Also

अंग्रेजी-हिंदी के अलावा अब संस्कृत में कमेंट्री, क्रिकेट से जुड़े 150 से ज्यादा नए शब्द किए गए तैयार

संस्कृत भाषा में क्रिकेट कमेंट्री का नया अध्याय शुरू हो गया है। श्री रघुनाथ कीर्ति ...