लोग में उस वक़्त दहशत का माहौल बन गया जब घर के निचे है बम मिलने लगा और इसके बाद इतना खौफ व्याप्त हो गया की लोग घर ही छोड़ कर भागने लगे. आपको बता दें कि दूसरे विश्व युद्ध को हुए लगभग 75 साल हो चुके हैं लेकिन इतने समय के बाद भी जर्मनी के डॉर्टमुंड शहर में जमीन के अंदर चार भारी-भरकम बम मिलने से सनसनी फैल गई. लोगों को जैसे ही जमीन के अंदर बम के दबे होने की खबर मिली लोग शहर छोड़कर भागने लगे.
वहीँ इसकी खबर आग की तरफ फैलने लगी और आनन फानन प्रशासन ने लोगों को वहां से हटाया। बताया जा रहा है कि जर्मनी के पश्चिमी शहर डॉर्टमुंड में दूसरे विश्व युद्ध के समय के चार बम मिले हैं. एक-एक बम का वजन करीब 250 किलो के बराबर है. बम की सूचना मिलते ही वहां पहुंची सुरक्षा एजेंसियों ने उसे निकाल कर निष्क्रिय कर दिया है.
स्थानीय मीडिया के मुताबिक दूसरे विश्व युद्ध के 75 साल बीत जाने के बाद भी जर्मनी में लगातार उस वक्त के बम बरामद हो रहे हैं जो युद्ध में इस्तेमाल नहीं किए गए थे.
एक तरफ जहां लोगों को इस बम के फटने का डर है वहीं इस बम को देखने के लिए लोगों की वहां भारी भीड़ भी जमा हो जाती है जिन्हें सुरक्षाबलों को हटाना पड़ता है ताकि उन्हें कोई नुकसान न पहुंच जाए.
जर्मनी में लगातार ऐसे बम मिल रहे है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि दूसरे विश्व युद्ध (1940-1945) के दौरान बममारी के लिए रखा गया था. जर्मनी में दूसरे विश्व युद्ध के बाद अब तक का सबसे बड़ा बम धमाका साल 2017 में हुआ था जिसमें करीब 65 हजार लोग बुरी तरह प्रभावित हुए थे.जर्मनी में जिन जगहों पर ऐसे बम मिल रहे हैं वहां से 500 मीटर की दूरी में आने वाले लोगों को प्रशासन ने सुरक्षा के नजरिए से घर छोड़ने का आदेश दिया है. इसके साथ अधिकारियों ने ऐसे बमों से प्रभावित होने वाले लोगों की सूची भी जारी की है.