महेंद्र सिंह धोनी के क्रिकेट करिअर को लेकर बड़ा संकेत मिला है. उन्हें एनुअल प्लेयर्स कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने गुरुवार को नए कॉन्ट्रैक्ट्स का ऐलान किया. इसमें धोनी का नाम नहीं है. वह पिछले साल तक ग्रेड A में हुआ करते थे.
धोनी वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से हार के बाद से क्रिकेट नहीं खेले हैं. उन्होंने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया था. लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट की कप्तानी उन्होंने जनवरी 2017 में छोड़ी.
BCCI ने चार ग्रेड – A+, A, B, C बनाए हैं. यह कॉन्ट्रैक्ट अक्टूबर 2019 से सितंबर 2020 तक के लिए है. मयंक अग्रवाल, वाशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, श्रेयस अय्यर और दीपक चहर को पहली बार कॉन्ट्रैक्ट दिया गया है.
किस ग्रेड की कितनी सैलरी?
ग्रेड A+ – 7 करोड़ रुपये
ग्रेड A – 5 करोड़ रुपये
ग्रेड B – 3 करोड़ रुपये
ग्रेड C – 1 करोड़ रुपये
किस ग्रेड में कौन सा खिलाड़ी?
ग्रेड A+ – विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह.
ग्रेड A – रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, शिखर धवन, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत.
ग्रेड B – ऋद्धिमान साहा, युजवेंद्र चहल, उमेश यादव, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल.
ग्रेड C – केदार जाधव, नवदीप सैनी, दीपक चहर, मनीष पांडे, हनुमा विहारी, शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर.