लखनऊ। आज प्रख्यात स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शिक्षाविद् स्व अद्ययानन्द वर्मा मुख्तार की 54वीं पुण्यतिथि पर स्व रेनू वर्मा मेमोरियल सोसाइटी द्वारा आदर्श कुष्ठ आश्रम में कुष्ठ रोगियों के बीच फल एवं अनाज वितरण किया गया।
कार्यक्रम में स्व अद्ययानन्द वर्मा के सुपुत्र दीपक वर्मा, संरक्षक, स्व रेनू वर्मा मेमोरियल सोसाइटी, देव वर्मा, अध्यक्ष, एलआरवीएमएस, अनूप तिवारी, आकाश सिंह राणा, ज्योति सिंह ठाकुर, आर्शिवाद वर्मा, जतिन सैनी, अराध्य श्रीवास्तव सहित संस्था के पदाधिकारी मौजूद रहे।
👉रामलला को सोने का धनुष- बाण भेंट करेगा यह ट्रस्ट, मंदिर निर्माण के लिए भी दान दे रहा 10 करोड़ रुपए