Breaking News

Agusta Westland : राजीव सक्सेना और दीपक तलवार से हो रही पूछताछ

नई दिल्ली। 3600 करोड़ रुपये के Agusta Westland अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल के प्रत्यर्पण के बाद भारत को दो और कामयाबियां मिली हैं। इस घोटाले के दो और आरोपित राजीव सक्सेना और दीपक तलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने भारत प्रत्यर्पित किया है। सूत्रों के मुताबिक आइजी रैंक के एक अधिकारी के नेतृत्व में प्रवर्तन निदेशालय का एक दल, विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अफसर और रॉ के अफसरों की एक टीम ने इस काम को अंजाम दिया। गुरुवार सुबह से ईडी की दो टीमें दोनों से अलग-अलग पूछताछ कर रही हैं।

Agusta Westland वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले के

इससे पहले जांच एजेंसियां बुधवार को देर रात Agusta Westland अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले के आरोपित राजीव सक्सेना और कॉरपोरेट लॉबीस्ट दीपक तलवार को दुबई से भारत लेकर आईं। यहां पहुंचते ही इन दोनों को भारतीय जांच एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया।
इन आरोपितों को विमान बुधवार की सुबह दुबई से भारत के लिए रवाना हुआ था। उल्लेखनीय है कि पिछले साल दिसंबर में यूएई ने बिचौलिए ब्रिटिश नागरिक क्रिश्चियन मिशेल को भारत प्रत्यर्पित किया था।
सूत्रों के मुताबिक, बुधवार देर रात राजीव सक्सेना और मामले में कॉरपोरेट लॉबीस्ट दीपक तलवार को भी भारत लाया गया है। इससे पहले, दुबई में बसे बिजनेसमैन राजीव सक्सेना की जमानत याचिका के जवाब में प्रवर्तन

निदेशालय (ईडी) ने पिछले साल दिसंबर में अदालत को बताया था बार-बार कहे जाने के बाद भी आरोपित जांच में शामिल नहीं हुआ। दुबई से उसके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया गया था।
पिछले साल, छह अक्टूबर को दिल्ली की एक अदालत ने राजीव सक्सेना के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया था। सक्सेना का नाम उसकी पत्नी शिवानी के खिलाफ दाखिल चार्जशीट में आया है। उसकी पत्नी को ईडी ने गिरफ्तार किया था और वह फिलहाल जमानत पर है।

 

About Samar Saleel

Check Also

‘दोषसिद्धि नैतिक नहीं, साक्ष्य आधारित ही हो सकती है’, अदालत ने अपहरण-हत्या केस में रणदीप सिंह को बरी किया

सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि किसी मामले में नैतिक दोषसिद्धि नहीं हो सकती। अदालतें केवल ...