Breaking News

असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM पार्टी का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक, हैकर ने एलन मस्क की लगाई प्रोफाइल फोटो

असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) का ट्विटर अकाउंट रविवार को हैक हो गया. हैकर्स ने पार्टी के नाम की जगह एलन मस्क का नाम लिख दिया. इतना ही नहीं ट्विटर डीपी पर एलन मस्क की फोटो भी लगा दी.

इस अकाउंट के 688.3K फॉलोअर्स हैं. यहां पार्टी की गतिविधियों से जुड़ी जानकारियां दी जाती है. ओवैसी की पार्टी के ये ट्विटर अकाउंट काफी सक्रिय रहता है.एलन मस्क दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स हैं. वे स्पेक्सएक्स और टेस्ला जैसी कंपनियों के मालिक हैं.

हैकर्स ने पार्टी का प्रोफाइल नेम भी बदलर एलन मस्क कर दिया. टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर भी बिल्कुल यही तस्वीर लगी है जिसे हैकर्स ने एआईएमआईएम के ट्विटर डीपी पर लगा दिया.

ओवैसी ने हाल ही में ऐलान किया था कि उनकी पार्टी उत्तर प्रदेश में 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए उन्होंने उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ मिलकर भागीदारी संकल्प मोर्चा बनाया है.

About News Room lko

Check Also

‘दूसरों को डराना कांग्रेस की पुरानी संस्कृति’; 140 करोड़ भारतीयों ने ठुकराया…

सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ को देशभर के प्रमुख वकीलों ने पत्र लिखा ...