Breaking News

एयरटेल ने कर दिया बड़ा धमाका, इस मामले में रिलायंस जियो को भी पीछे छोड़ा

साल 2020 कोरोना वायरस संक्रमण काल के चलते टेलीकॉम कंपनियों को खासा नुकसान भुगतना पड़ा। जैसे-जैसे अनलॉकडाउन की प्रक्रिया शुरू हुई ठीक वैसे ही बिक्री की रफ्तार भी बढ़ने लगी। भारत में जियो बड़ी टेलीकॉम कंपनी मानी जाती है, लेकिन एयरटेल ने एक बड़ा मुकाम हासिल किया है। एयरटेल ने नवंबर 2020 में 43 लाख नए मोबाइल ग्राहक बनाए हैं।

टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के लेटेस्ट डेटा में यह जानकारी दी गई है। टेलीकॉम ऑपरेटर ने नए सब्सक्राइबर के मामले में जियो को पीछे छोड़ दिया है। Vi (वोडाफोन आइडिया) और भारत संचार निगम लिमिटेड ने नवंबर में अपने ग्राहक खो दिए। बता दें कि यह लगातार चौथा महीना है, जब एयरटेल ने नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स के मामले में पहला नंबर हासिल किया है।

ट्राई द्वारा जारी किए गए 30 नवंबर, 2020 के डेटा से पता चलता है कि एयरटेल ने नवंबर में 4.3 मिलियन (43 लाख) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। अब एयरटेल के पास कुल 334.65 मिलियन सब्सक्राइबर्स हो गए हैं और मार्केट में हिस्सेदारी 28.97 प्रतिशत है। अक्टूबर, 2020 के डेटा से तुलना करें तो कंपनी ने 1.3 फीसदी की ग्रोथ हासिल की

जियो ने नवंबर में 1.3 मिलियन (करीब 13 लाख) मोबाइल सब्सक्राइबर जोड़े। अक्टूबर, 2020 की तुलना में कंपनी ने 0.48 फीसदी की ग्रोथ हासिल की। हालांकि, जियो के पास कुल 408.29 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स है और कंपनी का मार्केट शेयर 35.34 फीसदी है। वहीं बात करें बीएसएनएल की तो सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 18,357 ग्राहक जबकि Vi ने 2.89 मिलियन (करीब 28 लाख) सब्सक्राइबर्स नवंबर, 2020 में गंवाए। 30 नवंबर, 2020 तक बीएसएनएल के पास 118.86 मिलियन ग्राहक थे और कंपनी का मार्केट शेयर 10.3 फीसदी रहा। वहीं Vi के पास 25.1 फीसदी मार्केट शेयर के साथ 289.94 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे।

ट्राई ने रिपोर्ट में बताया है कि भारत में अक्टूबर के बाद से नवंबर 2020 के आखिर तक 1,151.81 मिलियन वायरलेस सब्सक्राइबर्स बढ़े। इसके अलावा, एयरटेल के पास सबसे ज्यादा एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स 96.63 फीसदी रहे। एक्टिव वायरलेस सब्सक्राइबर्स की बात करें तो जियो के पास 79.55 फीसदी, Vi के पास 89.01 फीसदी और बीएसएनएल के पास 51.72 फीसदी मार्केट शेयर है।

About Ankit Singh

Check Also

उतार-चढ़ाव के बाद फिर फिसला बाजार; सेंसेक्स 332 अंक टूटा, निफ्टी 22050 से लुढ़का

शुरुआती बढ़त के बावजूद गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार लगातार चौथे दिन लाल निशान पर ...