भारती Airtel (एयरटेल), भारत की सबसे बड़ी दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनी बन गई है। जिसने अपने एयरसेल ग्राहकों के लिए पसंदीदा नेटवर्क के रूप में उभरी है। कंपनी ने पूरे भारत में 20 लाख से अधिक एयरसेल ग्राहकोें को एयरटेल में पोर्ट करने में सफलता हासिल की है। इसके साथ विश्वस्तरीय सेवाओं और नेटवर्क कवरेज की बेहतर सेवा देने में भी सफलता हासिल की है। इसके साथ ही एयरसेल से पोर्ट होने वाले नंबरों का शेयर सबसे अधिक एयरटेल का है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर करीब 50 प्रतिशत है।
- एयरसेल के ग्राहकों का स्वागत करते हुए भारती एयरटेल के सीओओ अजय पुरी ने प्रसन्नता जाहिर की है।
- उन्होंने कहा कि पूरे भारत में एयरसेल ग्राहकों के लिए सबसे पसंदीदा ऑपरेटर एयरटेल है।
- हम एयरसेल ग्राहकों का भारत की सबसे बड़ी वॉइस और मोबाइल डेटा नेटवर्क कंपनी में स्वागत करते हैं।
- जिस पर 280 मिलियन से अधिक ग्राहकों का भरोसा है।
- हम सुनिश्चित करते है कि उन्हें सर्वश्रेष्ठ अनुभव देंगे।
- सुदृढ़ डिस्ट्रिब्यूशन नेटवर्क व डिजिटल सेवाओं की क्षमता को दर्शाता है।
नंबर पोर्ट कर Airtel में आने की आसान है प्रक्रिया
कंपनी ने मौजूदा एयरसेल ग्राहकों को निम्न प्रक्रिया के माध्यम से आसानी से अपने मोबाइल नंबर को एयरटेल मे पोर्ट करने की सुविधा दी है। जाने…
1. मैसेज में पोर्ट (PORT) स्पेस <वर्तमान मोबाइल नंबर> लिखकर 1900 पर भेजकर एमएनपी कोड उत्पन्न करें।
2. इस एमएनपी कोड को निकटतम एयरटेल रिटेलर या एयरटेल स्टोर में जमा करें।
भारती एयरटेल विश्व के 17 देशों में अग्रणी कंपनी बनी
भारती एयरटेल लिमिटेड दुनिया की अग्रणी टेलीकम्युनिकेशंस कंपनी है। यह एशिया और अफ्रीका के 17 देशों में परिचालन करती है। इसका मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में है। कुल उपभोक्ताओं की संख्या के हिसाब से यह दुनिया की तीन शीर्ष मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों में शामिल है। भारत में कंपनी की सेवाओं में 2जी, 3जी और 4जी वायरलैस सेवाएं, मोबाइल काॅमर्स, फिक्स्ड लाइन सर्विस, हाइ स्पीड डीएसएल ब्राडबैंड, आईपीटीवी, डीटीएच और कैरियर्स के लिए लंबी दूरी की राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेवाओं सहित एंटरप्राइज सर्विसेज शामिल हैं।
- दुनिया के दूसरे देशों में कंपनी 2जी, 3जी तथा 4जी वायरलैस सेवाएं और मोबाइल काॅमर्स सेवाएं दे रही है।
- दिसंबर 2017 के अंत तक भारती एयरटेल के पास 394 मिलियन से अधिक उपभोक्ताओं के साथ ही आगे बढ़ रही है।