फिरोजाबाद। नव सृजित नगर पंचायत मक्खनपुर को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर पंचायत के अधिकारियों ने लोगों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. स्थानीय लोगों के साथ अधिकारियों ने बैठक कर उन्हें जागरूक किया कि कूड़े को सड़क पर न फेंके और डस्टबिन में ही डालें।
नगर पंचायत के अधिशाषी अधिकारी अमर बहादुर के नेतृत्व में कर्मचारियों ने डोर टू डोर पम्पलेट भी वितरित किये. और कहा कि गीले कूड़े के हरे रंग और सूखे कूड़े के लिए नील रंग के डस्टबिन का इस्तेमाल करें. अधिशाषी अधिकारी ने लोगो से मक्खनपुर को साफ सुथरा बनाने की भी अपील की उन्होंने कहा कि गंदगी से बीमारियों के फैलने की संभावना रहती है।
इसलिए जरूरी है कि कूड़ा तभी बाहर निकालें जब सफाईक र्मचारियों द्वारा सीटी बजायी जाय. बैठक में शहर के व्यापारियों के अलावा तमाम गणमान्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-मयंक शर्मा