ऐश्वर्या राय बच्चन ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपने खूबसूरत परिधान से एक बार फिर अपने हुस्न का शानदार जलवा दिखाया जबकि दीपिका पादुकोण इस बार बोल्ड अंदाज में दिखीं। कान में ऐश्वर्या का यह 15वां साल है और यानिना कोटूर के हरे गाउन और शोख लाल रंग की लिपिस्टिक में ऐश्वर्या की खूबसूरती पूरे शबाब पर थी। ऐश्वर्या की खुली जुल्फें उसके कंधों पर लहरा रही थीं और उनकी खूबसूरती ने पल भर को जैसे सब पर जादू सा कर दिया।। ऐश्वर्या ने अपनी फिल्म ‘‘देवदास’’ को प्रेजेंट करने के लिए 2002 में फिल्म महोत्सव में पदार्पण किया था। उसके बाद से वह एक मशहूर कॉस्टमेटिक ब्रांड के चेहरे के तौर पर हर साल कान में आती हैं।अपनी बेटी आराध्या के साथ फ्रांसीसी शहर पहुंची 43 वर्षीय अभिनेत्री लोरियल पेरिस की ब्रांड एम्बेसडर के तौर पर कल रेड कार्पेट पर वॉक करेंगी और ब्रांड के एक कार्यक्रम में भी शिरकत करेगी।
Tags Aaradhya Aishwarya rai bachchan cannes film festival Deepika Padukone Devdas Film Festival French Yanina Kotoor
Check Also
आम आदमी के संघर्ष और भारत के सांस्कृतिक परचम बुलंद करने वाले महानायक थे मनोज कुमार
महान अभिनेता और फ़िल्मकार मनोज कुमार (Great Actor And Filmmaker Manoj Kumar) के निधन से ...