Breaking News

आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र की गुणवत्ता व स्वच्छता की शहर में एक विशिष्ट पहचान- रश्मि सिंह

•आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा के नेतृत्व में आकांक्षा के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने वाली आकांक्षा दीदियों के साथ किया गया “बड़ा खाना” का आयोजन

लखनऊ। आकांक्षा समिति की प्रदेश अध्यक्षा रश्मि सिंह आईएएस के नेतृत्व में आकांक्षा के उत्पादों को लोकप्रिय बनाने वाली आकांक्षा दीदियों के साथ बटलर पैलेस स्थित आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र में “बड़ा खाना” का आयोजन किया गया, साथ ही अध्यक्षा द्वारा आकांक्षा दीदियों को कंबल वितरण भी किया गया।

प्रदेश अध्यक्षा ने कहा कि आईएएस वाइफ एसोसिएशन के तत्वावधान में चल रही आकांक्षा समिति पिछले कई दशकों से महिला सशक्तिकरण एवं बाल कल्याण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान कर रही है। महज पांच महिलाओं के साथ शुरू हुई यह संस्था आज एक सौ पंद्रह महिलाओं का संगठन बन चुकी है। आकांक्षा मसाला मठरी केंद्र की गुणवत्ता व स्वच्छता शहर में एक विशिष्ट पहचान रखती है। उन्होंने कहा कि आकांक्षा समिति जैसे संगठनों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए, जिससे प्रत्येक जनपद में महिलाओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता प्राप्त होने के साथ ही उनको अपने व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास के अवसर भी उपलब्ध हो सकें।

 

इस अवसर पर अध्यक्षा ने आकांक्षा की नई सचिव प्रतिभा सिंह और नवनियुक्त उपाध्यक्ष डा प्रीति चौधरी और उनके सहयोगियों की सराहना करते हुए आकांक्षा की उन्नति हेतु जरूरी दिशा-निर्देश दिए। पुराने वर्ष की विदाई और नये वर्ष का स्वागत करते हुए डा रश्मि सिंह ने कुंभ में प्रदेश भर की आकांक्षा समितियों को सहभागिता करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर आकांक्षा दीदियों के जन्मदिन मनाने की भी शुरुआत हुई।

उल्लेखनीय है कि आकांक्षा समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह आईएएस ने पिछले अक्टूबर में आकांक्षा हाट का आयोजन किया था, जहां प्रदेश भर के स्वयं सहायता समूहों ने अपने स्टाल लगाए थे, जो बिक्री की दृष्टि से बहुत सफल रहे थे। इस हाट का उद्देश्य पूरे प्रदेश में आकांक्षा समिति को लेकर जागरूकता लाना था। इस मौके पर आकांक्षा की कोषाध्यक्ष पूजा सिंह, संयुक्त सचिव श्वेता प्रसाद, अलीशा सगीर, ऊषा सिंह तथा आकांक्षा कार्यकारिणी की सदस्य विनीता कुमार, मधु गुप्ता, दीपम प्रसाद, गीतिका कपूर आदि उपस्थित थे।

 

About reporter

Check Also

IND vs AUS: सिडनी टेस्ट से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी टेस्ट से एक दिन पहले अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान ...