लखनऊ। पीएम मोदी द्वारा प्रदेश वासियों के लिए 60 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं के शिलान्यास के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने हमला बोलते हुए एक बयान जारी किया। उन्होंने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए उनसे जनता को हिसाब देने की बात कही है।
मोदी सरकार पर हमला
अखिलेश यादव ने ट्विटर पर मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि मोदी सरकार की नीतियों की वजह से अरबों के उद्योग और लाखों के रोज़गार ख़त्म हो गए है। उन्होंने कहा कि अब तक जो केवल हमारे कामों का ही उद्घाटन करते थे वो अब हमारी निवेश की योजनाओं को भी नया जामा पहनाकर पेश कर रहे हैं। जो अरबों के उद्योग और लाखों रोज़गार इनकी नीतियों से ख़त्म हो गए हैं इन्हें उसका हिसाब भी जनता को देना पड़ेगा. प्रदेश को इन्होंने बीसों साल पीछे धकेल दिया है।
अब तक जो केवल हमारे कामों का ही उद्घाटन करते थे वो अब हमारी निवेश की योजनाओं को भी नया जामा पहनाकर फिर से पेश कर रहे हैं. जो अरबों के उद्योग और लाखों रोज़गार इनकी नीतियों से ख़त्म हो गए हैं इन्हें उसका हिसाब भी जनता को देना पड़ेगा. प्रदेश को इन्होंने बीसों साल पीछे धकेल दिया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 29, 2018
10 चुनावी वादों की दिलाई याद
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के पहले समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पीएम मोदी को उनके 10 चुनावी वादों को याद दिलाया गया है। साथ में #TumharaIntezaarHai लिखा है। कमाल की बात यह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम से ज्यादा इस हैशटैग के साथ सपा का ये वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#KyaTumheYaadHai #TumharaIntezaarHai pic.twitter.com/nH6tuofhpS
— Samajwadi Party (@samajwadiparty) July 29, 2018
तुम्हारा इंतजार है
40 सेकेंड के इस वीडियो में भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके चुनावी वायदों को लेकर सवाल उठाया गया है। भाजपा के 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र के दस बिन्दुओं की याद सपा ने इस वीडियो के जरिए दिलाई है। वीडियो के साथ बैकग्राउंड में ‘तुम्हारा इंतजार है’ गीत बज रहा है। यह गीत 1996 में आई फिल्म विश्वासघात का है जिसे लता मंगेश्कर ने गाया है।