Breaking News

AKTU: 20 अप्रैल तक आवेदन करना होगा अपलोड

लखनऊ। डॉ एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (AKTU) के सत्र 2019-20 से 2021-22 तक के एमटेक, एमफार्म, एवं एमआर्क के कैरीओवर छात्र-छात्राओं के डिजरटेशन का मूल्यांकन और मौखिक परीक्षा अप्रैल और मई में आयोजित की जाएंगी। ऐसे छात्र छात्राओं का आवेदन संस्थान को अपने निदेशक ईआरपी के लॉगइन से 20 अप्रैल तक अपलोड करना होगा।

जरूरी दवाओं की कीमतों में होगी मात्र इतनी बढ़ोतरी, 782 दवाओं के दामों पर नहीं होगा कोई असर

AKTU: 20 अप्रैल तक आवेदन करना होगा अपलोड

सभी जानकारी और सेशनल को सही से भरना होगा। इसके अलावा विश्वविद्यालय के गाइडलाइन के अनुसार थिसिस का एमएस वर्ड फॉरमेट में अपलोड करना जरूरी है। इसके बाद छात्र अपनी ईआरपी लॉगइन से बाकी शुल्क का भुगतान करेंगे। शुल्क जमा नहीं करने पर आवेदन निरस्त कर दिया जाएगा। ऐसे छात्रों के डिजरटेशन का मूल्यांकन और मौखिक परीक्षाएं लखनउ में आयोजित होंगी।

डब्ल्यूएचओ के साथ भारत के मजबूत होते संबंध

About Samar Saleel

Check Also

कैम्पा कोला का नया कैंपेन लॉन्च, कोका कोला और पेप्सी को मिलेगी कड़ी टक्कर

• गर्मियों में कोक और पेप्सी को टक्कर देनें को तैयार है रिलायंस का कैम्पा ...