Breaking News

हिन्दू-मुस्लिम एकता पर मजलिस आज

लखनऊ। राजा झाऊ लाल मेमोरियल मिशन की जानीब से हिन्दू -मुस्लिम एकता के लिए एक मजलिस/तकरीर का आयोजन 5 दिसंबर मंगलवार को किया जायेगा।
यहां आयोजित मजलिस में मौलाना कल्बे जवाद अपने विचार प्रकट करेंगे।।मजलिस से पहले राजा झाऊ लाल मेमोरियल मिशन के फाउंडर डाक्टर अनूप,श्रीवास्तव,अध्यक्ष प्रवीण भुशन श्रीवास्तव, संयोजक,सर्वेश श्रीवास्तव,राजेश चैधरी,कमबर रजा उर्फ मिन्टू डाक्टर नवीन शुद्धशाक्त,एडवोकेट मोहम्मद हुसैन रिजवी उर्फ शैजी,कायम रिजवी,मिर्जा जियाउद्दीन बकश,नबी रजा ,समीर प्रताब सिंह बहार अख्तर जैदी उर्फ शाबू आदि हिन्दू-मुस्लिम एकता पर अपने विचार रखेंगे

 

About Samar Saleel

Check Also

अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार

कोटद्वार:  एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...