Breaking News

कांग्रेस ने Pitroda के सिख दंगों पर दिए बयान से झाड़ा पल्‍ला

नई दिल्‍ली। कांग्रेस ने सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) के सिख दंगों को लेकर दिए गए बयान पर सफाई पेश करते हुए कहा कि, ये बयान सैम पित्रोदा का है,कांग्रेस पार्टी का इससे कोई लेना देना नहीं है।

व्‍यक्‍त‍ि विशेष के बयान से पार्टी से कोई लेना देना नहीं

कांग्रेस पार्टी ने सफाई देते हुए कहा है, हम हमेशा से सिख दंगा पीड़ितों को न्‍याय दिलाने के समर्थन में खड़े हैं। इस तरह का कोई भी बयान जो कि‍सी व्‍यक्‍त‍ि विशेष ने दिया है, उसका पार्टी से कोई लेना देना नहीं है। इसके साथ ही कांग्रेस ने 2002 गुजरात दंगों का मामला भी उठाया है।

2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को न्‍याय

कांग्रेस ने अपने बयान में कहा है, कांग्रेस का हमेशा से मानना रहा है कि 1984 के सिख दंगों में न्‍याय होना चाहिए। ठीक उसी तरह 2002 के गुजरात दंगों के पीड़ितों को भी न्‍याय मिलना चाहिए। हम हर तरह की हिंसा के खिलाफ हैं। चाहे वह किसी व्‍यक्‍त‍ि के खिलाफ हो या फिर किसी समूह के खिलाफ। कांग्रेस का आरोप है कि बीजपी चुनाव को ध्यान में रखते हुए ये मुद्दा उठा रही है।

About Samar Saleel

Check Also

अयोध्या के सिद्ध पीठ हनुमत निवास में चल रहा है संगीतमयी श्री राम चरित मानस पाठ

अयोध्या। सिद्ध पीठ हनुमत निवास में भगवान श्रीराम और हनुमान के पूजन के साथ राम ...