Breaking News

लॉकडाउन के बीच आलिया भट्ट घर पर कर रहीं हैं ये काम

अभिनेत्री आलिया भट्ट लॉकडाउन की फुर्सत में रोज कसरत कर खुद को और भी तंदुरुस्त बनाने में लगी हुई हैं। आलिया भट्ट ने अपनी कसरत वाली एक सेल्फी इंस्टाग्राम पर साझा की है।

उन्होंने कैप्शन में लिखा है, “मेरे वर्चुअल वर्कआउट पार्टनर, इसी तरह खुद में ऊर्जा भरो। एट द रेट आकांक्षारंजनकपूर एट द रेट शाहीनबी एट द रेट सोहफिटऑफिसियल।

आलिया के ‘गुली बॉय’ सह-कलाकार रणवीर सिंह ने कमेंट लिखा, ‘बेस्ट। इस तस्वीर को बीस लाख लोगों ने देखा है। अभिनेत्री की अच्छी सहेली आकांक्षा रंजन ने लिखा है : “जिम क्लास। आज। कल। रोजाना।”

About Aditya Jaiswal

Check Also

मनोरंजन, हँसी और रोंगटे खड़े कर देगी संजय दत्त की “भूतनी”

Mumbai। संजय दत्त (Sanjay Dutt) एक दमदार अवतार में वापस आ गए हैं, लेकिन इस ...