Breaking News

जानें Alia Bhatt क्यों नहीं डाल पाएंगी अपना वोट

एक टीवी इंटरव्यू के दौरान आलिया भट्ट Alia Bhatt ने कहा कि वो वोट डालना चाहती हैं लेकिन डाल नहीं पाएंगी क्योंकि उनके पास भारतीय पासपोर्ट नहीं है। आलिया की मां सोनी राजदान के पास ब्रिटिश नागरिकता है और आलिया के पास भी ब्रिटिश सिटीजनशिप है। आलिया इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कलंक’ की प्रमोशन में बिजी चल रही हैं। 29 अप्रैल को चौथे चरण के मतदान में मुंबई में वोटिंग होनी है।

आलिया ‘Kalank’ की टीम के साथ

आलिया 17 अप्रैल को रिलीज हो रही फिल्म ‘Kalank’ की टीम वरुण धवन, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा के साथ एक टीवी इंटरव्यू के लिए पहुंची थीं। शो के दौरान जब सभी से पूछा गया कि क्या वो लोकसभा इलेक्शन में वोट देने जाएंगे तो वरुण, सोनाक्षी और आदित्य का कहना था कि,”हां हम वोट देने जा रहे हैं और ये जरूरी भी है।”

आलिया के पास इंडियन सिटिजनशिप

लेकिन,आलिया ने दबी आवाज में कहा कि मैं तो वोट नहीं दे सकती क्योंकि उनके पास इंडिया का पासपोर्ट नहीं है। बता दें कोई भी व्यक्ति तभी वोट डाल सकता है, जब वो भारत का नागरिक हो। आलिया के पास फ़िलहाल इंडियन सिटिजनशिप नहीं है।

About Samar Saleel

Check Also

अपनी बेटी आराध्या के लिए ऐसा सोचती हैं ऐश्वर्या राय, बोलीं- ‘वो मेरी दुनिया हैं’

अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) को अक्सर उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ ...