Breaking News

‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही बच्चों का सर्वांगीण विकास संभव है- डा. जगदीश गाँधी,

डॉ. जगदीश गांधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इसलिए, विद्यालयों में प्रार्थना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। 

लखनऊ। CMS के जॉपलिंग रोड कैम्पस में आयोजित ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का आयोजन किया गया। डा. गाँधी ने सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड विद्यालय के सजे-धजे प्रांगण में ‘डिवाइन एजुकेशन कान्फ्रेन्स’ का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।

इस अवसर पर, अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए CMS के संस्थपक डॉ. जगदीश गांधी ने कहा कि ‘डिवाइन एजुकेशन’ से ही हम बच्चों का सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इसलिए, विद्यालयों में प्रार्थना अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। घरों में भी ईश्वरमय वातावरण होना चाहिए तभी हम शिक्षक और अभिभावक मिलकर भावी पीढ़ी को नेक रास्ते पर ले जा सकते हैं।

आगे बोलते हुए, डा. गाँधी ने कहा कि उद्देश्यपूर्ण शिक्षा का मनुष्य के ऊपर व्यापक प्रभाव होता है। इसलिए, ऐसे विद्यालयों की आवश्यकता है जो भौतिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक तीनों प्रकार की शिक्षा बालक को देकर उसे संतुलित विश्व नागरिक बना सकें। विद्यालय के छात्रों ने ईश्वर भक्ति से परिपूर्ण अपने गीत-संगीत के माध्यम से ईश्वरीय एकता का ऐसा आलोक बिखेरा कि दर्शक व अभिभावक अभिभूत हो गये।

अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए सी.एम.एस. जॉपलिंग रोड कैम्पस की प्रधानाचार्या  शिप्रा उपाध्याय ने कहा कि यदि समाज में सार्थक और स्थायी परिवर्तन उत्पन्न करना है, तो शिक्षा को सामाजिक विकास से जोड़ना ही होगा। शिक्षा का उद्देश्य मनुष्य के लिए उसके अंदर छिपी शक्तियों तथा क्षमताओं को विकसित करना है, ताकि वह अपने हिस्से का योगदान आधुनिक मानव सभ्यता के विकास के लिए दे सकें।

 

About reporter

Check Also

इकाना स्टेडियम प्रशासन ने दिखाई घोर लापरवाही, लगा पांच लाख का जुर्माना

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में मशहूर गायक व अभिनेता दिलजीत दोसांझ ने भले ही लखनऊवालों का ...