लखनऊ-प्रदेश मे प्रचण्ड बहुमत के साथ सत्ता मे आई भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने पर यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री डाक्टर दिनेश शर्मा व केशव प्रसाद मौर्या को बधाई दी है । यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन यूपीए के अध्यक्ष क़ायम रज़ा राहिल ने कहा है कि हमे उम्मीद है कि प्रदेश की नई योगी सरकार मान्यता प्राप्त पत्रकारो की तरह ही प्रदेश के हज़ारो गैर मान्यता पत्रकारो के लिए बेहतर काम करेगी और उनकी समस्याओ के निराकरण के लिए बेहतर क़दम उठाएगी। श्री0 राहिल ने कहा कि एसोसिएशन ने पूर्व की सरकार के सामने भी गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो की समस्याएं रखी थी जिनमे प्रमुख रूप से पत्रकारो को सरकारी अस्पतालो मे मुफत बेहतर चिकित्सा सुविधा मुफत शिक्षा और उनकी सुरक्षा की मांगे की गई थी लेकिन पूर्व की सपा सरकार ने लोकतंत्र के चैथे स्तम्भ के प्रहरी हज़ारो गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो के साथ हमेशा ही भेदभाव किया और सच्ची लगन और निष्ठा के साथ सरकार की उपलब्धियो को जनता तक और जनता की समस्याओ को सरकार तक पहुचाने वाले प्रदेश भर के हज़ारोे गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो की उपेक्षा की । श्री0 राहिल ने कहा कि गैर मान्यता प्राप्त पत्रकारो की समस्याओ के निराकरण के लिए एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ उप मुख्यमंत्री डा0 दिनेश शर्मा और केशव प्रसाद मौर्या से मुलाकात करेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश के पत्रकार अपनी समस्याए यूनाईटेड पत्रकार एसोसिएशन के महांमंत्री ज़की हुसैन भारती के हेल्प लाईन व्हाटसएप नम्बर 7897264363 पर भी दे सकते है यूपीए पत्रकारो की समस्याओ को नई सरकार के समक्ष रख कर उनके निदान की बात उठाएगी ।
Tags united patrakaar association congrates newly formed government and issue helpline contact
Check Also
अंतरराज्यीय लुटेरा गिरोह के दो शातिर गिरफ्तार, समलैंगिक संबंध बनाकर करते थे लूट, ऐसे बनाते थे शिकार
कोटद्वार: एक एप की मदद से लोगों के साथ समलैंगिक संबंध बनाकर लूटपाट करने वाले ...