Breaking News

इलाहाबाद बैंक के मैनेजर ने किया 48 लाख का घोटाला

लखनऊ। इलाहाबाद बैंक के गोंडा जिले में जोनल कार्यालय में तैनात मैनेजर कपिल क्षत्रपाल ने खाताधारकों के खातों से लगभग 48 लाख का गबन कर डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें :-Sant Nagar : एक ही परिवार में 11 लोगों की मृत्यु

इलाहाबाद बैंक के खातधारको ने

इलाहाबाद बैंक के खातधारकों की शिकायत पर मुख्य प्रबंधक ने जांच कराई जिसमें गबन का खुलासा हुआ। पुलिस ने बताया कि परसपुर और रगड़गंज बैंक के नौ खाताधारकों के खातों से अनियमित तरीके से दूसरे खाते में पैसा ट्रांसफर कर गबन किया गया है।

पुलिस आरोपी बैंक प्रबंधक से गहन पूछताछ में जुटी है। केस दर्ज कराने वाले मुख्य प्रबंधक अरुण श्रीवास्तव ने बताया कि उच्चस्तरीय जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि खाताधारकों को शिकायत पर गबन का मामला सामने आया है। बैंक प्रबंधन ने आरोपी मैनेजर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें :-पुलिस कप्तान के Test मे ऊंचाहार कोतवाल पास

About Samar Saleel

Check Also

मोदी को रोकने के लिए विदेशी ताकतों के विचारों में सुर में सुर मिला रहा है विपक्ष- डा दिनेश शर्मा

• पाकिस्तान और चीन आज भी देखते हैं भारत के विरोध का सपना • देश ...