Breaking News

आरोपों से घिरे बीजेपी सांसद का इस्तीफा

महाराष्ट्र। गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से एक दिन पहले भाजपा को बड़ा झटका लगा है। महाराष्ट्र के भंडारा गोंदिया लोक सभा सीट से भाजपा के सांसद नानाभाऊ पटोले ने लोकसभा से इस्तीफा दे दिया है। दरअसल पटोले पर आरोप लगे थे। जिसके बाद वह भाजपा से नाराज चल रहे थे। उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठ रहे थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में नाना भाऊ पटोले एनसीपी के दिग्गज नेता प्रफुल्ल पटेल को शिकस्त देकर सांसद बने थे। पिछले सप्ताह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से पटोले की मुलाकात की भी खबर है। अब इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि वे कांग्रेस में जा रहे हैं। पटोले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से नाराज चल रहे थे।

About Samar Saleel

Check Also

शरद पवार ने स्वीकार की MVA की हार, बोले- हमें अभी काफी काम करने की जरूरत

मुंबई। एनसीपी शरद गुट के प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन ...