लखनऊ विश्वविद्यालय के हबीबुल्लाह छात्रावास के पुरातन छात्रों का एलमुनाई कार्यक्रम हुआ, जिसमें पूर्व अंतःवासी छात्रों ने अपने संस्मरण और सुनहरी यादें साझा किए और सम्मेलन में आकर अपने मित्रों और वर्तमान छात्रों से मिलकर उन यादों में खोकर भाव विह्ल् हो गए। जुडिशरी माउस कलमुनाई सम्मेलन में उच्च न्यायालय उत्तर प्रदेश के न्यायाधीश बृजलाल सिंह, आईपीएस त्रिभुवन सिंह एवं आईएएस रिटायर्ड IAS जगन्नाथ सिंह, बीसल सिंह, कांग्रेस नेता अंशू अवस्थी, विधायक अजय सिंह, पूर्व महामंत्री और वरिष्ठ नेता सपा अनिल सिंह बीरू, दिलीप सिंह, उपेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, हिमांशु चौधरी, सेंट्रल बार के पूर्व उपाधायश अमरेश पाल सिंह, आरपी सिंह चौहान ने अपनी स्मृतियां साझा की।
कार्यक्रम में पूर्व आईएस जगन्नाथ सिंह ने कहा कि छात्रावास में हम सभी को एक दिशा दिखाई एक राह दिखाई आज भी छात्रावास में आकर अपना युवा अवस्था का अनुभव होता है। उच्च न्यायालय के न्यायाधीश बृजराज सिंह ने कहा की मेहनत से बड़ा कोई नहीं हो सकता आज हम सभी जहां पर हैं, उसके पीछे मेहनत का बड़ा योगदान है। मेहनत को हमें कभी नहीं भूलना चाहिए।
कार्यक्रम का संचालन अंशू अवस्थी ने किया और आयोजक मंडल में अनिल सिंह बीरू, डीके सिंह, दिलीप कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, धीरेंद्र सिंह, अंशुमान सिंह, हिमांशु सिंह, प्रदुमन वर्मा, कपिल वर्मा, आरपी सिंह चौहान, अखिलेश वर्मा, राजेश सिंह काली, वर्तमान छात्रों में युवराज सिंह आयुष सिंह सहित सभी छात्र छात्रावास के पुरातन और वर्तमान अंतावासी उपस्थित रहे।