Breaking News

काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी के संचलन समय में किया गया संशोधन

लखनऊ। काठगोदाम से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी के संचलन समय में आंशिक संषोधन किया गया है।


संशोधित समानुसार काठगोदाम-ठाकुरनगर विशेष गाड़ी 27 मार्च, को काठगोदाम से 10.00 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 10.19 बजे, लालकुआं से 10.55 बजे, किच्छा से 11.22 बजे, बरेली सिटी से 13.00 बजे, बरेली से 13.17 बजे तथा लखनऊ से 17.10 बजे प्रस्थान करेगी।शेष स्टेशनों का समय यथावत रहेगा।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

तेंदुए के हमले में वन दरोगा समेत 14 घायल, ड्रोन कैमरे से निगरानी कर कानपुर की टीम ने पकड़ा

फर्रुखाबाद:  शहर से सटे गांवों में तेंदुए के हमला से वन दरोगा समेत 14 लोग ...