Breaking News

पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में दोहरीकरण के चलते रि-शिड्यूलिंग की गई कई ट्रेनें

लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल में औंड़िहार-बलिया खण्ड पर फेफना-चितबड़ागांव-ताजपुर डेहमा-करीमुद्दीनपुर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण के चलते प्री-नान इंटरलाॅक एवं नान इंटरलाॅक कार्य के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण, शार्ट टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजिनेशन, मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण एवं रि-शिड्यूलिंग किया जायेगा।

कार्यक्रम के अनुसार छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 26 मार्च से 03 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी-बलिया अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 30 मार्च से 03 अप्रैल तक निरस्त रहेगी।

बलिया-वाराणसी सिटी अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 31 मार्च से 03 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। बलिया-शाहगंज अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 01 अप्रैल से 03 अप्रैल तक निरस्त रहेगी। शाहगंज-बलिया अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 02 से 04 अप्रैल को निरस्त रहेगी। सीवान-छपरा अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 03 अप्रैल को निरस्त रहेगी। छपरा-औड़िहार अनारक्षित विशेेष सवारी गाड़ी 03 अप्रैल को निरस्त रहेगी। कोलकाता से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सप्रेस बलिया मे अपनी यात्रा समाप्त करेगी। गाजीपुर सिटी से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली 13122 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सप्रेस बलिया से चलायी जायेगी। आनन्द विहार टर्मिनस से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली आनन्द विहार टर्मिनस-बलिया विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी में अपनी यात्रा समाप्त करेगी।

बलिया से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली बलिया-आनन्द विहार टर्मिनस विशेष गाड़ी गाजीपुर सिटी से चलायी जायेगी। इसी तरह नई दिल्ली से 25, 26, 27, 28, 29 30 मार्च एवं 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली नई दिल्ली-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। लखनऊ जं.से 25, 26, 27, 28, 30, 31 मार्च एवं 01 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्दविहार टर्मिनस से 25, 27 मार्च एवं 01 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

छपरा से 26 मार्च से 02 अप्रैल, तक प्रस्थान करने वाली छपरा-औंड़िहार अनारक्षित विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। छपरा से 26 मार्च को प्रस्थान करने वाली छपरा दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। छपरा से 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली छपरा-दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा भटनी मऊ के रास्ते चलायी जायेगी। दिल्ली से 27 मार्च को प्रस्थान करने वाली दिल्ली-छपरा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

बरौनी से 28 एवं 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली बरौनी-अम्बाला एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। छपरा से 30 मार्च, को प्रस्थान करने वाली छपरा-सूरत एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग छपरा भटनी औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। सूरत से 28 मार्च को प्रस्थान करने वाली सूरत-छपरा विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। जयनगर से 29 मार्च, 01 एवं 03 अप्रैल, को प्रस्थान करने वाली जयगनर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा भटनी मऊ के रास्ते चलायी जायेगी।

आनन्दविहार टर्मिनस से 29 एव 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार मऊ फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। गोंड़िया से 29 मार्च एवं 02 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली गोंड़िया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औंड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। अमृतसर से 01 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली अमृतसर-जयगनर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग मऊ भटनी छपरा के रास्ते चलायी जायेगी। डिब्रूगढ से 29, 30 एवं 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

डिब्रूगढ से 01 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली दरभंगा-नई दिल्ली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना मऊ औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। आनन्दविहार टर्मिनस से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली आनन्दविहार टर्मिनस रक्सौल एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। पुणे से 30 मार्च को प्रस्थान करने वाली पुणे-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार मऊ फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। दरभंगा से 01 अप्रैल को प्रस्थान करने वाली दरभंगा-पुणे एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी।

डा. अम्बेडकरनगर से 31 मार्च को प्रस्थान करने वाली डा. अम्बेडकरनगर-कामाख्या एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार-मऊ-फेफना के रास्ते चलायी जायेगी। छपरा से 03 अपै्रल को प्रस्थान करने वाली छपरा-दुर्ग एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग फेफना-मऊ-औंड़िहार के रास्ते चलायी जायेगी। अहमदाबाद से 01 अपै्रल को प्रस्थान करने वाली अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग औड़िहार मऊ फेफना के रास्ते चलायी जायेगी।

रिपोर्ट-दयाशंकर चौधरी

About reporter

Check Also

संजय सिंह बोले- पीएम मोदी को सिर्फ अपने दोस्तों की चिंता, देश को नीलाम कर रहे हैं प्रधानमंत्री

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक बार फिर प्रधनामंत्री नरेंद्र मोदी ...