अमरीकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप दीवार बनवाने के लिए मेक्सिको से अमरीका में आयात किए जानेवाले सामान पर कर लगाने पर विचार कर रहे हैं। इस दीवार का खर्च मेक्सिको से वहन करवाना डोनल्ड ट्रंप के चुनाव अभियान के प्रमुख वादों में से एक था।
व्हाइट हाउस के प्रवक्ता शॉन स्पाइसर ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने इस योजना के बारे में कांग्रेस सदस्यों से बात की है और वे इसे कर सुधार व्यवस्था का हिस्सा बनाने की योजना पर विचार कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेक्सिको से आनेवाले सामान पर 20 फीसदी कर लगाने से करीब दस अरब डॉलर का राजस्व हर साल इकट्ठा होगा।
शॉन स्पाइसर ने कहा, फिलहाल अमरीका नीति निर्यात पर कर लगाने की है जबकि आयात पर कोई कर नहीं लगाया जाता जो कि हास्यास्पद है. आयात कर से दीवार का खर्च आसानी से निकल आएगा।
उन्होंने कहा कि योजना को अंतिम रूप देना अभी बाकी है और कर की न्यूनतम दर पांच फीसदी तक रह सकती है।
Tags America Donald Trump
Check Also
सीओपी29: भारत का जलवायु परिवर्तन के खिलाफ सामूहिक लड़ाई लड़ने का आह्वान
बाकू। पर्यावरण, वन, जलवायु परिवर्तन और विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह ने मंगलवार को अज़रबैजान ...