अफगानिस्तान की सत्ता पर अपने पैर जमा लेने के बाद धीरे-धीरे तालिबान खुद को एक सरकार के तौर पर स्थापित कर रहा है। तालिबानी लड़ाकों की ओर से काबुल में एक सैन्य परेड निकाली गई।
दरअसल, अफगानिस्तान से अमेरिका की सैन्य वापसी के बाद तालिबान उनके द्वारा छोड़े गए हथियारों का प्रयोग कर रहा है। रविवार की परेड़ में तालिबानी सैनिक अमेरिका द्वारा निर्मित एम117 बख्तरबंद वाहनों में दिए तो उनके हाथों में भी अमेरिका की बनाई हुई एम-4 असॉल्ट राइफल थी।
एक रिपोर्ट में सामने आया था कि अमेरिका ने 2002 से 2017 के बीच अफगानिस्तान में 28 अरब डॉलर से ज्यादा के हथियार, बख्तरबंद वाहन, हेलीकॉप्टर, डिफेंस सिस्टम, गोला बारूद मुहैया कराया था।इतना ही नहीं अमेरिकी सैनिकों ने एयर डिफेंस सिस्टम को भी खत्म कर दिया था।