Breaking News

CM गहलोत के गढ़ में आज RSS की बैठक में शामिल होंगे अमित शाह, कांग्रेस को घेरने की पूरी तैयारी

गृह मंत्री अमित शाह आज राजस्थान दौरे पर हैं. राजस्थान में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.शाह यहां भाजपा ओबीसी मोर्चा कार्यसमिति के समापन सत्र को संबोधित करने वाले हैं। इसके बाद वह 25,000 से अधिक बूथ कार्यकर्ताओं को भी संबोधित करेंगे।

छत्तीसगढ़ में राष्ट्रीय स्व्यंसेवक संघ  की भी बैठक है, जिसमें भारतीय जनता पार्टी  से जेपी नड्डा और बीएल संतोष को बुलाया गया है।राजस्थान के जोधपुर जिले में बीजेपी ओबीसी मोर्चा की राष्ट्रीय कार्य समिति की दो दिवसीय बैठक आज भी जारी है.

अमित शाह का यह राजस्थान दौरा कई मायनों में खास है. इस दौरे को बीजेपी की बड़ी रणनीति के दौर पर भी देखा जा रहा है.बैठक का उद्घाटन बीजेपी के ओबीसी मोर्चा प्रमुख के अध्यक्ष आर. लक्ष्मण और पार्टी के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने किया था.

गृहमंत्री अमित शाह आज यानि शनिवार को इस बैठक के दूसरे दिन एक सत्र को संबोधित करेंगे.ओबीसी मोर्चा की बैठक के तुरंत बाद गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर के दशहरा मैदान में बीजेपी के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित भी करेंगे करेंगे.

 

About News Room lko

Check Also

‘कसाब को भी निष्पक्ष सुनवाई का मौका दिया गया था’, यासीन मलिक मामले में सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी

नई दिल्ली।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को जम्मू कश्मीर के अलगाववादी नेता यासीन मलिक के ...