वाराणसी। साईन सिटी कम्पनी के नाम पर प्लाट व कई अन्य योजनाओं में निवेश का झांसा देकर सैकड़ो लोगो से करोड़ों की ठगी करने वाले मास्टरमाइंड निदेशक (डायरेक्टर) अभियुक्त अमिताभ श्रीवास्तव को कैंट पुलिस ने महिपालपुर, नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है।
साईन सिटी का सीएमडी रशीद नसीम दुबई भागा
पूंछतांछ के दौरान गिरफ्तार अमिताभ ने कैंट पुलिस को बताया कि मुख्य प्रबन्ध निदेशक(CMD) रशिद नसीम दुबई भाग गया है। गौरतलब हो पुलिस द्वारा लगातार सीएमडी/एमडी आसिफ नसीम सहित साइन सिटी कम्पनी के अन्य डायरेक्टर/प्रेसिडेंट/वाइस प्रेसिडेंट व अन्य एजेंटों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
सीओ कैंट अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अमिताभ के खिलाफ जनपद वाराणसी के कैंट थाने में धारा 419, 420, 467, 468, 406, 323, 504, 506, 409 व 12बी के तहत 32 मुकदमे दर्ज थे। जबकि वाराणसी समेत मिर्जापुर व लखनऊ में कुल 100 मुकदमे दर्ज हैं।
रिपोर्ट-जमील अख्तर