वाहन वि निर्माता कंपनी मोरिस गैरेज (एमजी) भारत में 3,000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करने की योजना बना रही है. मूल रूप से ब्रिटेन की इस कंपनी का स्वामित्व अब चीन की एसएआईसी के पास है. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि वे भारत में 2,000 करोड़ रुपये का निवेश कर चुके हैं और कंपनी का हलोल (गुजरात) कारखाना चालू हो गया है.
एमजी मोटर इंडिया के मुख्य वाणिज्य अधिकारी गौरव गुप्ता ने बताया , ” हम भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध हैं और इस साल जनवरी में हमने अपनी यात्रा शुरू की. देश के लिए हमारी योजना दीर्घकालिक है तथा हम 3,000 करोड़ रुपये का निवेश और करेंगे.”
उन्होंने कहा कि कंपनी अब तक करीब 13,000 एमजी हेक्टर की बिक्री कर चुकी है. गुप्ता ने कहा कि कंपनी एक इलेक्ट्रिक स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल पेश करेगी और जुलाई 2021 तक उसके पास कुल चार मॉडल होंगे. सभी वाहन एसयूवी श्रेणी के होंगे.