Breaking News

शुरुआती कारोबार में गिरावट के साथ खुला शेयर मार्किट, सेंसेक्स और निफ्टी का रहा ये हाल

वृहद आर्थिक आंकड़ों के कमजोर रहने से सेंसेक्स और निफ्टी में गुरुवार को शुरुआती कारोबार से ही गिरावट का रुख रहा.कारोबार की समाप्ति के समय सेंसेक्स में 106.11 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और 41459.79 अंकों पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 12174.65 के आंकड़ों पर रहा. कारोबार की शुरुआत में बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 118.24 अंक यानी 0.28 प्रतिशत गिरकर 41,447.66 अंक पर आ गया था. इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती दौर में 38 अंक यानी 0.31 प्रतिशत लुढ़क कर 12,163.20 अंक पर आ गया था. वित्तीय और वाहन क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में बिकवाली से शेयर बाजार में गिरावट आई थी.

बुधवार को जारी आर्थिक आंकड़ों का भी बाजार पर असर पड़ा. खुदरा मुद्रास्फीति जनवरी में बढ़कर 7.59 प्रतिशत पर पहुंच गयी. यह इसका साढ़े पांच साल से अधिक का उच्चस्तर है. वहीं, विनिर्माण क्षेत्र के खराब प्रदर्शन के चलते औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) दिसंबर, 2019 में 0.3 प्रतिशत घट गया. शेयर बाजारों के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने बुधवार को शुद्ध रूप से 48.81 करोड़ रुपये के शेयर खरीदे. इस बीच, कोरोना वायरस को लेकर निवेशकों की चिंता बरकरार रहने से अन्य एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख देखने को मिला.

About News Room lko

Check Also

पूरे परिवार के लिए खरीदें एक Health Insurance Policy, मिलेगी सुरक्षित भविष्य की गारंटी

मेडिकल इमरजेंसी किसी भी समय आ सकती है, और मेडिकल खर्च लगातार बढ़ रहा है. ...