Breaking News

आचार्य महावीर प्रसाद की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए अगले वर्ष होगा अखिल भारतीय आयोजन: विनोद शुक्ल

• आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम

• 85वें निर्वाण दिवस पर याद किए गए आचार्य द्विवेदी

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के 85वें निर्वाण दिवस पर गुरुवार को राही विकासखंड मुख्यालय स्थित प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। हिंदी प्रेमियों ने ‘आचार्य जी अमर रहें’ के जयकारे भी लगाए। श्रद्धा सुमन के दौरान आचार्य जी के स्मृति संरक्षण अभियान को नए मुकाम पर पहुंचाने का संकल्प लिया गया।

आचार्य महावीर प्रसाद की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए अगले वर्ष होगा अखिल भारतीय आयोजन: विनोद शुक्ल

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से आयोजित पुष्पांजलि कार्यक्रम में अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने कहा कि आचार्य जी की स्मृतियों को जीवंत बनाने के क्रम में अगले वर्ष अखिल भारतीय आयोजन होगा।

👉ईवीएम के खिलाफ विपक्षी नेताओं की नाराजगी, इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए प्रस्ताव पारित

उन्होंने आचार्य के कृतित्व व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। रोटरी क्लब के अध्यक्ष राकेश कक्कड़ ने आचार्य द्विवेदी के भाषा और साहित्य के क्षेत्र में दिए गए योगदान को रेखांकित किया। समाजसेवी राजेश वर्मा ने उनकी सामाजिक सेवाओं को याद किया।

आचार्य महावीर प्रसाद की स्मृतियों को जीवंत बनाने के लिए अगले वर्ष होगा अखिल भारतीय आयोजन: विनोद शुक्ल

इस अवसर पर ग्रामीण बैंक कर्मचारी कल्याण परिषद के संरक्षक विनोद शुक्ला, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित संगठन के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्र, सुधीर द्विवेदी, राकेश मोहन मिश्रा, राजेश द्विवेदी, कृष्ण मनोहर मिश्र, घनश्याम मिश्र, अमित सिंह, अभिषेक द्विवेदी, नीलेश मिश्रा, दुर्गेश पांडेय आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट-दुर्गेश मिश्रा 

About Samar Saleel

Check Also

भारत में युवाओं को सशक्त बना रहा स्किल इंडिया डिजिटल हब

• अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन (ILO) के वैश्विक कौशल मंच ने कौशल विकास के लिए भारत ...