Breaking News

Andre Russell : नहीं खेल पायेंगे टी20 सीरीज

कोलकाता। विंडीज के स्टार खिलाड़ी Andre Russell आंद्रे रसेल चोट के कारण टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे। विंडीज टीम को इससे पहले भारत के हाथों टेस्ट सीरीज में 0-2 से और वनडे सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था। टी20 फॉर्मेट में विंडीज का भारत के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है।

अचानक Andre Russell का हटना

कई प्रमुख खिलाड़ियों की अनुपस्थिति के बाद अचानक Andre Russell का इस सीरीज से हटना मेहमान टीम के लिए करारा झटका है। कैरेबियाई टीम को इस सीरीज में क्रिस गेल, इविन लुईस, सुनील नरेन, ड्वेन ब्रावो और सैमुअल बद्री जैसे दिग्गजों के बगैर खेलना पड़ रहा है, जो विभिन्न कारणों से अनुपलब्ध हैं।
विंडीज को वनडे सीरीज के दौरान भी झटका लगा था, जब मुंबई में चौथे वनडे में चोट लगने के कारण एश्ले नर्स टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे। अब रसेल के हटने से विंडीज टीम के जीत के अवसर कमजोर हो गए हैं।

कार्लोस ब्रैथवेट की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम ने शनिवार को जब ईडन गार्डंस पर अभ्यास किया, तो रसेल टीम के साथ मौजूद नहीं थे, पहले यह बताया गया कि दुबई से उनकी कनेक्टिंग फ्लाइट मिस हुई है। मगर, देर रात यह साफ कर दिया गया कि रसेल इस टी20 सीरीज में नहीं खेलेंगे।वेस्टइंडीज ने जब वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम घोषित की थी, तब रसेल अफगानिस्तान प्रीमियर लीग में खेल रहे थे, उस वक्त उन्हें विंडीज की वनडे टीम में जगह नहीं दी गई और सिर्फ टी20 टीम में चुना गया। उस वक्त यह कहा गया था कि चोट की वजह से रसेल भारत के खिलाफ सिर्फ टी20 सीरीज में खेलेंगे।

 

About Samar Saleel

Check Also

गुकेश के पास होगा सबसे युवा विश्व चैंपियन बनने का मौका, लिरेन से मिलेगी चुनौती

भारतीय ग्रैंडमास्टर डी गुकेश सोमवार से होने वाले विश्व शतरंज चैंपियनशिप के लिए तैयार हैं ...