Breaking News

जस्टिन लैंगर के इस्तीफे के बाद एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को बनाया गया ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम का अंतरिम कोच

ऑस्ट्रेलिया ने हेड कोच जस्टिन लैंगर  के शनिवार को कोच पद से इस्तीफा देने के बाद उनका उत्तराधिकारी का चयन कर लिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने लैंगर के इस्तीफे के तुरंत बाद ट्वीट कर बताया कि पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू मैक्डॉनल्ड को टीम का अंतरिम कोच  बनाए जाने की जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के अंतरिम कोच बनने के बाद मैक्डॉनल्ड अब पाकिस्तान दौरे से टीम की जिम्मेदारी संभालेंगे। लैंगर ने तत्काल प्रभाव से अपना पद छोड़ दिया है।

इसके अलावा लैंगर के कोच रहते ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। वह चार साल तक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के हेड कोच रहे।

51 साल के लैंगर की मैनेजमेंट कंपनी डीएसईजी ने शनिवार सुबह इस्तीफे की पुष्टि की। कंपनी ने एक बयान में कहा कि DSEG कन्फर्म करता है कि हमारे क्लाइंट जस्टिन लैंगर ने आज सुबह ऑस्ट्रेलियाई पुरुष क्रिकेट टीम के कोच पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

About News Room lko

Check Also

थाईलैंड पर बड़ी जीत दर्ज करने उतरेंगी बेटियां, दो जीत दर्ज कर चुकी है भारतीय टीम

एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी में महिला टीम लगातार तीसरे जीत दर्ज करने उतरेगी। सलीमा टेटे ...