बहराइच. जनपद के पयागपुर ब्लाक मुख्यालय में बालविकास परियोजना अधिकारी सुश्री सीमा इसराईल ने उपस्थित कार्यक्रत्रियों के पेंच कसे। विकास खण्ड परिसर में उपस्थित समस्त आंगनबाड़ी कार्यक्रत्रियो को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि समस्त कार्यक्रत्रिया नियमित केंद्र संचालन करने के साथ ही हौसला पोषण मिशन हॉटकुक्ड में मेनू अनुसार नियमित भोजन बनवाते रहे। अतिकुपोषित बच्चों को कुपोषण मुक्त करने हेतु आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री व मुख्यसेविकाओ को निर्देशित करते हुए कहा कि ऐसे बच्चों को राज्यपोषण मिशन के अंतर्गत भर्ती कराए। अतिकुपोषित बच्चों को लोशन पुनर्वास केंद्र पर भर्ती करवाने हेतु प्रेरित करने वाली कार्यक्रत्रियो को सीडीपीओ ने प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया ।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्त्रियों व मुख्यसेविकाओ को नियमित केंद्र संचालन हेतू चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि लापरवाह कार्यकर्त्रियों के विरुद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान शिवकुमारी सिंह, अमिता श्रीवास्तव समेत विकास खण्ड की समस्त कार्यक्रत्रिया मौजूद रही।