Breaking News

बैनबरी क्रॉस विद्यालय में मनाया गया वार्षिकोत्सव

लखनऊ। छन्नीलाल चौराहा, महानगर स्थित बैनबरी क्रॉस विद्यालय में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ वार्षिकोत्सव मनाया गया। बच्चों द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए। कार्यक्रम का प्रारंभ गणेश वंदना व सरस्वती वंदना से हुआ।

यूपी विधानसभा: 22 को पेश होगा बजट, दिखेगी 2024 चुनावों की झलक, होगी “संकल्प पत्र” को जमीन पर उतारने की कवायद

गणेश वंदना में अर्णव अवस्थी, आरव जायसवाल, अविराज पाठक, अनयपति, मोहम्मद अहाद ताज, मोहम्मद हमजा तनवीर, अदम्य श्रीवास्तव, देवांश अग्रवाल, अग्रिम अग्रवाल, रचित तिवारी, आदिश्री आदि बच्चों ने मनमोहक प्रस्तुति दी।

बैनबरी क्रॉस विद्यालय

इसी क्रम में हेड शोल्डर नीज एंड टोस क्रियाविधि गीत में आरवी भट्ट, आसिम अख्तर, अनीषा दीक्षित, अशआर, मोहम्मद अयान, इरा बिष्ट, निलय, रशीद, सीरत शर्मा, सूर्यांश सिंह, वीर वर्धन गुप्ता, यसराह अल्वी, क्रिशवी अग्रवाल, अद्विका गुप्ता आदि बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।

यूपी के सरकारी अस्पतालों में जल्द शुरू हो सकता है ये, सीएम योगी ने भी दिखाई रुचि

शांभवी मिश्रा, अविराज पाठक, मो अली, जाह्नवी तिवारी, तनिष्का श्रीवास्तव, सिद्धांत पांडे, मोहम्मद हुसैन इमरान, शौर्य पांडे, ईझान अली, शाहीन अरहत, इमाद अली, ऋषभ आदि बच्चों ने बिलीवर एंड वी विल रॉक यू गीत पर अपनी प्रस्तुति देखकर मंत्रमुग्ध किया।

बैनबरी क्रॉस विद्यालय

विद्यालय प्रबंध सदस्या कुमकुम रावत व प्रधानाचार्य मीनाक्षी पाठक ने बताया कि प्रत्येक वर्ष विद्यालय में वार्षिकोत्सव बड़े ही हर्ष से मनाया जाता है। बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता संवर्द्धन के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भी भागीदारी सुनिश्चित की जाती है।

उक्त कार्यक्रम में सभी प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय में कार्यरत शिक्षिका उन्नति, शिक्षिका पलक, वरिष्ठ शिक्षिका नीरू कोहली ने कार्यक्रम के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाई।

About Samar Saleel

Check Also

मंडल रेल प्रबंधक ने लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग करते हुए उतरेटिया एवं सुलतानपुर स्टेशन का निरीक्षण किया 

लखनऊ। मंडल रेल प्रबंधक एसएम शर्मा ने आज मण्डल के अधिकारियों के साथ लखनऊ-सुलतानपुर रेलखंड ...