Breaking News

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन 26 जून को

उत्तर प्रदेश। राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना के 20 वाॅ वर्ष का राष्ट्रीय अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन 26 जून रविवार सायं 5 बजे आभासी रूप से होगी। यह जानकारी राष्ट्रीय महासचिव डॉ. प्रभु चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति ने देते हुए बताया कि साधारण सभा के अध्यक्षता शिक्षक संचेतना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रजकिशोर शर्मा करेंगे।

राष्ट्रीय शिक्षक संचेतना का वार्षिक अधिवेशन एवं साधारण सभा का आयोजन 26 जून को

अधिवेशन में मार्गदर्शन राष्ट्रीय संरक्षक डॉ. शैलेन्द्रकुमार शर्मा, सुवर्णा जाधव, डॉ. जी.डी. अग्रवाल, डॉ. शहाबुद्दीन शेख, डॉ. हरिसिंह पाल, अनिल ओझा, डॉ. अनसूया अग्रवाल, डॉ. मुक्ता कौशिक, डॉ. शिवा लोहारिया, डॉ. रश्मि चौबे आदि करेंगे।

साधारण सभा के प्रमुख बिन्दु गत वर्ष 2021-22 का आय-व्यय अनुमोदन, गत वर्ष का वार्षिक प्रतिवेदन, आगामी वर्ष का बजट प्रस्ताव, ठहराव एवं आगामी कार्यक्रमो का निर्धारण योजना राष्ट्रीय कार्यकारिणी पुनर्गठन तथा संचेतना समाचार पत्र के सम्पादक मण्डल का पुनर्गठन एवम अन्य विषय अध्यक्ष महोदय की अनुमति से पटल पर रखे जायेंगे।

राष्ट्रीय अधिवेशन में समस्त राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों से उपस्थिति की अपील डॉ. प्रभु चौधरी, ज्योति जलज, हेमलता तोमर, कैलाशचन्द्र परमार, डॉ. दीपिका सुतोदिया, डॉ. सुनीता मंडल, हेमलता शर्मा, निरूपमा त्रिवेदी, डॉ. चेतना उपध्याय, डॉ. अरूणा शुक्ला, डॉ. चेतना उपध्याय, अर्चना लिबानिया, मणिमाला शर्मा, सीमा चौधरी, रजिया शेख, प्रभा बैरागी, जया पाण्डे, ओमप्रकाश प्रजापत, डॉ. रचना पाण्डेय, शहनाज शेख, बबली सिन्हा, उषा श्रीवास्तव, डॉ. भरत शेणकर, रोहिणी डावरे, सोनिया शर्मा, डॉ. उर्वशी उपाध्याय आदि ने किया है।

About Amit Anand Kushwaha

Check Also

शाहजहांपुर के मिर्जापुर में उमड़ी किसानों की भीड़, पुलिस ने कराया वितरण

शाहजहांपुर के मिर्जापुर स्थित साधन सहकारी समिति में गुरुवार को सुबह से ही खाद का ...