जाने माने अभिनेता दिलीप कुमार की पत्नी एवं अदाकारा सायरा बानो ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि शुभचिंतकों और प्रशंसकों की प्रार्थनाओं से दिलीप जल्दी ही स्वस्थ होंगे। हालांकि सायरा ने दिलीप के गुर्दे की बीमारी पर चुप्पी साध रखी है। सायरा ने गुर्दे की बीमारी से पीड़ित दिलीप की रिपोर्ट पर सवाल किए जाने पर कहा , ‘‘हमें प्रार्थना करनी होगी की वह जल्द स्वस्थ्य हों। इंशाअल्लाह, वह स्वस्थ्य होंगे। डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं।’’ गौरतलब है कि 94 वर्षीय अभिनेता लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। उन्हें बुधवार सुबह शरीर में पानी की कमी और मूत्र नली में संक्रमण की शिकायत के बाद भर्ती करवाया गया था। रिपोर्ट के अनुसार दिलीप के गुर्दे के संक्रमण में सुधार नहीं है।