Breaking News

नौकरी चाहने वालों के अलावा वनस्पति विज्ञानी को नौकरी प्रदाता होना चाहिए: आईबीएस अध्यक्ष

लखनऊ विश्वविद्यालय में इंडियन बॉटनिकल सोसायटी तथा वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित तीनदिवसीय 45वीं अखिल भारतीय वनस्पति सम्मेलन का सफलतापूर्वक समापन किया गया। वैज्ञानिक सत्र से तीसरे दिन के कार्यक्रम की शुरुआत की गयी। जिसमें आमंत्रित व्याख्यान में निदेशक-सीएसआईआर-एनबीआरआई डॉ. एस. के बारिख, निदेशक-सीएसआईआर-सीमैप, लखनऊ डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी, सहित अन्य विशेषज्ञों ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉ. एस. के. बारिख ने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता तथा कृषि विषय पर अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया। डॉ. प्रबोध कुमार त्रिवेदी ने अपने व्याख्यान में जीनोम एडीटिंग विषय पर चर्चा की।

समापन के अंत में सम्मेलन उत्कृष्ट शोध पेपर प्रस्तुत करने के लिए प्रो. शशि पाण्डेय, बीएचयू को महिला वैज्ञानिक मैडल पुरस्कार से, महिला वनस्पति शास्त्री पुरस्कार से डॉ. मंजू नायर, कालीकट को तथा डॉ. आशीष प्रसाद, नई दिल्ली को युवा वनस्पति शास्त्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके साथ मौखिक प्रस्तुति में 3 शोधार्थियों को तथा पोस्टर प्रस्तुति में 3 शोधार्थियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन का समापन इंडियन बॉटनिकल सोसायटी के प्रेसिडेंट प्रो. एसआर यादव ने धन्यवाद प्रस्ताव के साथ किया।

वनस्पति विज्ञान के क्षेत्र में लगे शिक्षाविदों के इस मेले में बॉटनिकल सोसायटी की सचिव प्रो. शिशु लावनिया, आयोजन सचिव प्रो. नलिनी पाण्डेय, वनस्पति विज्ञान विभाग प्रमुख प्रो. मुन्ना सिंह, प्रो . एस. आर. रामा राव, डॉ. उमेश चंद्र लावनिया, डॉ. रमाकांत पाण्डेय, प्रो. अमृतेश चंद्र शुक्ला, डॉ. आर. के श्रीवास्तव सहित आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

About Samar Saleel

Check Also

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने कश्मीर हमले के शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कैंडल मार्च निकालने पर हुई चर्चा

प्रयागराज। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam) में हाल ही में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) में ...