औरैया। पुलिस अधीक्षक सुनीति के नेतृत्व में चलाये जा रहे यातयात माह के अंतर्गत सुभाष चौक चौराहे पर पैदल जा रहे लोगों को यातयात के नियम बताकर जागरूक किया गया। वहीं देवकली चौकी क्षेत्र में गाड़ियों पर स्टीकर व पोस्टर लगाकर सुरक्षित यातायत के नियम बताये गए।
यातायात प्रभारी श्रवण कुमार तिवारी ने अभियान चलकर वाहन चालकों को शराब मापक यन्त्र से जाँच किया और उन्हें बताया कि शराब पीकर वाहन चलाना आपके लिए ही नही बल्कि आपके परिवार के लिए खतरा हो सकता है, इसलिए शराब पीकर वाहन ना चलाये। उन्होंने वाहन चलकों से अपील करते हुए कहा कि गाड़ी चलाते समय फोन पर बात ना करें, आपकी जिम्मेदारी ही आपको सड़क हादसों से बचा सकती है।
यातायात प्रभारी ने बताया कि देवकली चौकी पर वाहनों पर जागरूकता स्टीकर व पम्पलेट लगाने के साथ ही बिना हेलमेट बाइक चला रहे लोगों के चालान किये गए। इस मौके पर अजय अंजाम, फ़िल्म निर्देशक विक्रान्त दुबे आशीष सचान, होशियार सिंह, राजेश कुमार, अखिलेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट-अनुपमा सेंगर